प्यार में तोलो नहीं
प्यार में बस चुप रहो
प्यार में बोलो नहीं
प्यार तोहफा रब का है
खुशनसीबों को मिले
प्यार में बस खुश रहो
राज-ऐ-दिल खोलो नहीं
प्यार में है क्या मज़ा
प्यार वाले जानते
प्यार करने दो उन्हें
विष-ज़हर घोलो नहीं
शब्द और संगीत से
गीत होता पूर्ण है
प्यार (दुएत)( सोंग) है

गीत ये( सोलो) नहीं(SOLO)
-----------------
जीवन
एक गीत,
आत्मा
मुखडा,
जन्म
अंतरा,
कर्म
अलंकार,
आंसू और मुस्कान
संगीत,
धुन
सुख दुःख,
श्रोता
जगत,
भाव
"प्रेम"
---------
नज़र मिली
दीदार हुआ,
दिल धड़का
प्यार हुआ,
शोले भड़के,
इकरार हुआ,
आंसू टपके
----?---- हुआ
-------------
उत्तर ----इनकार
लघु रचना लिखने की कोशिश की है आपको कैसी लगी बताएं। धन्यवाद