अजनबी सा लग रहा है ये शहर
जैसे इससे वास्ता कोई न था
घूम फिर कर फिर वहीँ पर आ गए
कोई मंजिल रास्ता कोई न था
क्यूँ किसी से प्यार की उम्मीद की
बस उधारी थी जमा कोई न था
कर दिया खाली किराये का मकान
लामकां थे हम मकान कोई न था
छोड़ कर duniya ,akele चल दिए
hamsafar या kaarvan कोई न था
स्वप्न की कोई haqiqat थी कहाँ
बस tasavvur था निशान कोई न था
योगेश स्वप्न
शुक्रवार, 26 दिसंबर 2008
बुधवार, 24 दिसंबर 2008
यूँ तो हर रोज़ शाम आती है
यूँ तो हर रोज़ शाम आती है
मेरी तन्हाई कब मिटती है
मैं तो पीता हूँ कुछ शराब मगर
याद उनकी तो मुझको खाती है
उनसे मिलना तो अब हुआ मुश्किल
आखिरी आस एक पाती है
यूँ तो हैं फोन भी मोबाइल भी
नम्बरों की कमी सताती है
हमने सोचा था वो सदा देगी
पर क्या गूंगी कभी बुलाती है
इश्क की आग भी अजब शै है
जब बुझाओ भड़कती जाती है
अब तो बस देखना यही है स्वप्न
कैसे किस्मत हमें मिलाती है
योगेश swapn
मेरी तन्हाई कब मिटती है
मैं तो पीता हूँ कुछ शराब मगर
याद उनकी तो मुझको खाती है
उनसे मिलना तो अब हुआ मुश्किल
आखिरी आस एक पाती है
यूँ तो हैं फोन भी मोबाइल भी
नम्बरों की कमी सताती है
हमने सोचा था वो सदा देगी
पर क्या गूंगी कभी बुलाती है
इश्क की आग भी अजब शै है
जब बुझाओ भड़कती जाती है
अब तो बस देखना यही है स्वप्न
कैसे किस्मत हमें मिलाती है
योगेश swapn
सोमवार, 22 दिसंबर 2008
तुम्हारा जन्म दिन
मुझे सबसे प्यारा तुम्हारा जन्म दिन
मेरी जिंदगी का सहारा जन्म दिन, तुम्हारा जन्म दिन...................
बड़ी इंतजारी करा के जो आता
मैं साल भर जिसके सपने सजाता
हर बार रब से दुआ ये ही करता
हर बार आए दुबारा जन्म दिन
तुम्हारा जन्म दिन...........................................
कभी कार्ड भेजा कभी फूल भेजा
कभी दिल की बातों को दिल में सहेजा
कभी हंस के रो के कभी तिल मिला के
कभी कैसे कैसे गुज़ारा जन्म दिन
तुम्हारा......................................................
कभी फ़ोन में तुमको शुभ कामना दी
कभी गीत में भरके शुभ भावना दी
मगर ये शिकायत रही मौन तेरा
नहीं तोड़ पाया तुम्हारा जन्म दिन
तुम्हारा.................................................
पच्चीस पचत्तर या सौ हों या ज्यादा
तुम्हारा जन्म दिन मानाने का vada
है पक्का इरादा नहीं कोई बाधा
ari मेरी "राधा" तुम्हारा जन्म दिन
तुम्हारा जन्म...................योगेश swapn
मेरी जिंदगी का सहारा जन्म दिन, तुम्हारा जन्म दिन...................
बड़ी इंतजारी करा के जो आता
मैं साल भर जिसके सपने सजाता
हर बार रब से दुआ ये ही करता
हर बार आए दुबारा जन्म दिन
तुम्हारा जन्म दिन...........................................
कभी कार्ड भेजा कभी फूल भेजा
कभी दिल की बातों को दिल में सहेजा
कभी हंस के रो के कभी तिल मिला के
कभी कैसे कैसे गुज़ारा जन्म दिन
तुम्हारा......................................................
कभी फ़ोन में तुमको शुभ कामना दी
कभी गीत में भरके शुभ भावना दी
मगर ये शिकायत रही मौन तेरा
नहीं तोड़ पाया तुम्हारा जन्म दिन
तुम्हारा.................................................
पच्चीस पचत्तर या सौ हों या ज्यादा
तुम्हारा जन्म दिन मानाने का vada
है पक्का इरादा नहीं कोई बाधा
ari मेरी "राधा" तुम्हारा जन्म दिन
तुम्हारा जन्म...................योगेश swapn
सदस्यता लें
संदेश (Atom)