उपरोक्त शीर्षक चित्र श्री श्री राधा श्याम सुंदर , इस्कान मंदिर वृन्दावन, तिथि 15.04.2010 के दर्शन (vrindavan darshan से साभार ).

रविवार, 15 मार्च 2009

"बड़ा महत्व है"

"बड़ा महत्व है" दिसम्बर २००५ के यूनियन बैंक दिल्ली से निकलने वाली "बैंक प्रतिभा" नामक पत्रिका में मेरा यह प्रयोग छापा था , स्टाफ को और अन्य पाठकों को रुचिकर लगा, ग़ज़ल आदि से हटकर , सोचा आपको भी इससे परिचित करा दूँ , आशा है आपको पसंद आएगा। योगेश वर्मा "स्वप्न"


बैंक में प्रधान का
पुण्यों में दान का
खाने में पान का
आदमी में जान का
बड़ा महत्व है

मीठे में मधु का
शादी में वधु का
मन्दिर में साधू का
बड़ा महत्व है

गोपिओं में राधा का
रेस में बाधा का
रिश्वत में ज़्यादा का
बड़ा महत्व है

देवों में श्याम का
साधना में नाम का
वासना में काम का
बड़ा महत्व है

धूम्रपान में बीडी का
फिल्मों में सीढ़ी का
परिवार में पीढी का
बड़ा महत्व है

यात्रा में ट्रेन का
गर्मी में रैन का
आदमी में ब्रेन का
बड़ा महत्व है

गीता में योगी का
क्लीनिक में रोगी का
नरक में भोगी का
बड़ा महत्व है

शब्दों में ॐ का
सोफे में फोम का
ड्रिंक्स में सोम का
बड़ा महत्व है

कविता में लिखने का
फैशन में दिखने का
लड़कों में चिकने का
बड़ा महत्व है

जीवन में प्यार का
छोटे परिवार का
छुट्टी में रविवार का
बड़ा महत्व है

दानियों में कर्ण का
कलियुग में स्वर्ण का
रिश्तों में वर्ण का
बड़ा महत्व है

क्लास में मॉनिटर का
सर्दी में स्वेटर का
रोमांस में लैटर का
बड़ा महत्व है

किचन में पौनी का
बिजनेस में बौनी का
किरकेट में धोनी का
बड़ा महत्व है

बन्दूक में गोली का
मुंबई में खोली का
आक्शन में बोली का
बड़ा महत्व है

भोजन में प्रोटीन का
पानी में क्लोरिन का
लड़कियों में नमकीन का
बड़ा महत्व है

देविओं में काली का
बागों में माली का
जीजों में साली का
बड़ा महत्व है

भाभिओं में देवर का
सावन में घेवर का
शादी में जेवर का
बड़ा महत्व है

सर्विस में आई.ऐ एस का
मोबाइल में एम् एम् एस का
बी जे पी में आर एस एस का
बड़ा महत्व है

संचार में फेक्स का
एक्टिंग में सेक्स का
वेतन में टैक्स का
बड़ा महत्व है

कवियों में छपने का
नींद में सपने का
जिंदगी में अपने का
बड़ा महत्व है


और आगे भी हैं लेकिन फिलहाल यही काफी हैं.

14 टिप्‍पणियां:

"अर्श" ने कहा…

सारी महत्वपूर्ण चीजो को खासा जगह वाख्सा है आपने .. बहोत ही बारीकी से लिखी ये कविता बहोत खूब है...
सोने में स्वप्न का
लिखने में स्वप्न का
बड़ा ही महत्वा है ...

ढेरो बधाई
अर्श

बेनामी ने कहा…

रोचक.

समय चक्र ने कहा…

क्या बात है रचना में सभी को समेत लिया योगेश जी उम्दा लगी बधाई .

Prakash Badal ने कहा…

बहुत खूब स्वप्न जी आपकी रचना अच्छी लगी
। अच्छा व्यंग्य देखने को मिला बधाई!

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

Swapn ji,

Aapka mahatav yun hi bna rahe aur hame yun hi acchi acchi rachnayen padhne ko milti rahen.... !!

बेनामी ने कहा…

bahut hi rochak rachna hai uncle.
bahut achhi lagi.

रिश्वत में ज़्यादा का
बड़ा महत्व है

जिंदगी में अपने का
बड़ा महत्व है

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत अच्‍छी लगी आपकी कविता ... आगे का भी इंतजार है ... जल्‍द पोस्‍ट करें।

Alpana Verma ने कहा…

bahut badhaayee aap ki kavita publish hone ki.

कवियों में छपने का
नींद में सपने का
जिंदगी में अपने का
बड़ा महत्व है

bahut sundar!
sari kavita mein stya varnan hai.

Jeevan mein kavita ka,
kavita mein shbdon ka,
shbdon mein arth ka
bada hi mahtv hai :)

vandana gupta ने कहा…

kavita bahut achchi hai

गौतम राजऋषि ने कहा…

हा हा हा.....बहुत सुंदर स्वप्न जी बहुत सुंदर

Vinay ने कहा…

वाह जी कुछ हटके है, दिमाग़ चकाचौंध कर दिया!

----
चाँद, बादल और शाम

दिगम्बर नासवा ने कहा…

जीवन में इतनी चीजे महत्त्व की है.........क्या बात है स्वप्न जी
लगता है ये जीवन ही सबसे महत्त्व पूर्ण हैं

नीरज गोस्वामी ने कहा…

जीवन में यत्न का
गहनों में रत्न का
ब्लॉग्गिंग में "स्वप्न" का
बड़ा ही महत्त्व है...

नीरज

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

कवियों में छपने का
नींद में सपने का
जिंदगी में अपने का
बड़ा महत्व है

उपरोक्त ही नहीं बाकी सभी पंक्तिया भी कही से कम नहीं
कहना ही पड़ता है ...........
वाह! वाह!! वाह !!!....................................

सुन्दर प्रस्तुति पर आभार.