उपरोक्त शीर्षक चित्र श्री श्री राधा श्याम सुंदर , इस्कान मंदिर वृन्दावन, तिथि 15.04.2010 के दर्शन (vrindavan darshan से साभार ).

रविवार, 14 जून 2009

मेरे श्याम..........

बहुत हो चुकी आँख मिचौनी , दूरी आज मिटाओ श्याम
मुझसे आकर मिलो यहाँ या, मुझको पास बुलाओ श्याम
मेरे श्याम, मेरे श्याम,मेरे श्याम,मेरे श्याम,मेरे श्याम

दूर -दूर रहते रहते तो दूरी बढती जाती है
तुम तो आते नहीं तुम्हारी,यादें बहुत सताती है
दिव्य नेत्र दे दो आँखों से पर्दा ज़रा हटाओ श्याम
मेरे श्याम.........................................................

दूर बज रही वंशी की धुन मुझको पास बुलाती है
कभी सुनाई देती मुझको और कभी खो जाती है
आओ मेरे निकट बैठ कर वंशी आज बजाओ श्याम
मेरे श्याम......................................................

भव सागर में भटक-२ कर देखा सब कुछ झूठा है
मोहन तेरी शरण में सुख है, सुख का सपना टूटा है
कृपा करो मुझपर भी अब तो अपनी शरण लगाओ श्याम
मेरे श्याम.....................................................

मेरी तो अभिलाषा मोहन अब तुम में मिल जाना है
थका -थका नदिया का जल हूँ, सागर आज समाना है
सागर में मिलने दो मुझको , "मैं" को आज मिटाओ श्याम
मेरे श्याम...................................................

16 टिप्‍पणियां:

महेन्द्र मिश्र ने कहा…

हे राम मेरे श्याम....मेरे राम
तू ही है भाग्य विधाता
मेरे राम ओ मेरे श्याम
हे मुरलीधर घनश्याम

अपने बहुत ही भक्तिमय रचना लिखी है आभार.
लाख लाख आभार

"अर्श" ने कहा…

BAHOT HI KHUBSURAT KAVITA BHAJAN HAI YE PURI TARIKE SE GAAYEE JAANE WAALI HAI MAN KO MUGDH KAR DENE WAALI.... AAJKAL AAPKI BYASTATA JYADA HAI LAGTAA HAI DARSHAN NAHI HOTE...


ARSH

ओम आर्य ने कहा…

AWAPAN JI
MUJHE TO HAR TARAF SHYAM SHYAM HI DIKHA RAHE HAI.......

vandana gupta ने कहा…

ab is madhur ,dil ki ananttam gahraiyon mein sama jane wale geet ya bhajan ke bare mein kya kahun..........sach padhte padhte usi prem ke sagar mein doob gayi jiski talash mein janmon se bhatak rahi hun.
shyam ke bin ab raha jata nhi
kya kahun kuch bhi kaha jata nhi

ab to yeh haal hai.

Himanshu Pandey ने कहा…

भक्ति की अन्यतम भावना से ओतप्रोत इस प्रविष्टि के लिये आभार । रचना सुन्दर है ।

Urmi ने कहा…

बहुत ही ख़ूबसूरत रचना है और मुझे ये महसूस हो रहा है कि मैं चारों तरफ़ श्याम ही श्याम देख रही हूँ! आपने पूरे भाव के साथ इतना सुंदर लिखा है कि कहने के लिए अल्फाज़ कम पर रहे हैं!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

मेरी तो अभिलाषा मोहन अब तुम में मिल जाना है
थका -थका नदिया का जल हूँ, सागर आज समाना है
सागर में मिलने दो मुझको , "मैं" को आज मिटाओ श्याम
मेरे श्याम...................................................

भक्ति-भाव का अनूठा संगम।
सुन्दर प्रस्तुति।

Udan Tashtari ने कहा…

जय हो!! सुन्दर रचना!!

M VERMA ने कहा…

bhakti kee shakti aapne paros dee. Achchha laga.

Sajal Ehsaas ने कहा…

lagta hai ye aapke priy vishayo me se ek hai...achha likha aapne

नीरज गोस्वामी ने कहा…

बहुत भावपूर्ण भजन की रचना की है आपने...बधाई...
नीरज

दिगम्बर नासवा ने कहा…

दूर -दूर रहते रहते तो दूरी बढती जाती है
तुम तो आते नहीं तुम्हारी,यादें बहुत सताती है
दिव्य नेत्र दे दो आँखों से पर्दा ज़रा हटाओ श्याम

swapan ji.......... prabhoo ki sharan mein to sab kuch mil jaata hai..... divy netr to apne aap hi mil jaate hain. jab prabhoo mil jaate hain

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

दूर -दूर रहते रहते तो दूरी बढती जाती है
तुम तो आते नहीं तुम्हारी,यादें बहुत सताती है
दिव्य नेत्र दे दो आँखों से पर्दा ज़रा हटाओ श्याम

वाह....!!

ईश्वर की स्तुति और इतनी लाजवाब ......!?!

ज्योति सिंह ने कहा…

पढ़ते-पढ़ते माहौल ही श्याम मय हो गया स्वपन जी .जो पंक्ति शास्त्री जी ने दोहराई वो मुझे भी पसंद ,भक्ति रस आपके भीतर भरपूर है .शानदार

ललितमोहन त्रिवेदी ने कहा…

मेरी तो अभिलाषा ..............समर्पण का अनन्य भावबहुत सुन्दर बन पड़ा है ! भक्ति की यह धाराऔर छंदबद्ध लेखन मन को प्रफुल्लित कर देती हैं !

पंखुडी ने कहा…

हरे कृष्णा

श्याम में इतना आकर्षण ही है के कोई भी बच नही पाता है .और जिसे वो भा जाते है उसकी व्याकुलता ऐसी ही होती है

"मेरी तो अभिलाषा मोहन अब तुम में मिल जाना है
थका-थका नदिया का जल हूँ,सागर आज समाना है "

कृष्णा आपके आत्मा की तड़प को अपनी अहैतुकी कृपा से मिटाए .मेरी यही शुभकामना है .

हरे कृष्णा