उपरोक्त शीर्षक चित्र श्री श्री राधा श्याम सुंदर , इस्कान मंदिर वृन्दावन, तिथि 15.04.2010 के दर्शन (vrindavan darshan से साभार ).

गुरुवार, 26 नवंबर 2009

थाम लिया है आँचल, अबकी बार ना छोड़ेंगे

प्रस्तुत है एक और गीत पुरानी डायरी से.



 थाम लिया है आँचल, अबकी बार ना छोड़ेंगे


थाम लिया है आँचल, अबकी बार ना छोड़ेंगे
ले जायेंगे उस पार तुम्हें, इस पार ना  छोड़ेंगे

तुमको पाकर सदियों की, भटकन को मिल गया विराम
दिल को मिला सुकून, हुए सच स्वप्न तमाम
बाँध लिया है बिना डोर के, बंधन में तुमको ऐसे
राधा के संग श्याम का, जुड़ा हुआ हो जैसे नाम
तोड़ेंगे सब रिश्ते जग, के प्रीत ना तोड़ेंगे

थाम लिया है आँचल, अबकी बार ना छोड़ेंगे
ले जायेंगे उस पार तुम्हें, इस पार ना  छोड़ेंगे


एक नज़र ने कर दिया है, क्या कमाल देख लो
क्या जहां में इस तरह की, है मिसाल देख लो
प्यार का इस जहां पे, हो रहा है यूँ असर
जादूगर का जैसे कोई, हो कमाल देख लो
प्रीत की राहों से अपने, कदम ना मोड़ेंगे

थाम लिया है आँचल, अबकी बार ना छोड़ेंगे
ले जायेंगे उस पार तुम्हें, इस पार ना  छोड़ेंगे


तोड़ के जग के सारे नाते, एक दिन तो आना होगा
प्रीत का गीत मेरे संग मिलकर, एक दिन तो गाना होगा
एक दिन तो मेरे भी घर में, होगी प्यार की दीवाली
दो प्यासी रूहों को आखिर, एक दिन मिल जाना होगा
टूटे ना ये प्रीत, दिलों को, ऐसे जोड़ेंगे

थाम लिया है आँचल, अबकी बार ना छोड़ेंगे
ले जायेंगे उस पार तुम्हें, इस पार ना  छोड़ेंगे





*********************

18 टिप्‍पणियां:

श्यामल सुमन ने कहा…

यह जिद्द दृढ़ता से बनी रहे योगेश भाई। भेहतर भाव की रचना।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

अजय कुमार ने कहा…

वाह इसे कह्ते हैं प्रेम की चरम भावना

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

थाम लिया है आँचल, अबकी बार न छोड़ेगे
ले जायेंगे उस पार तुम्हें इस पार न छोड़ेंगे

बहुत सुंदर.....मनमोहक पंक्तियाँ .....!!

सोच रही हूँ शायद ही आज के युग में किसी ने इतने भक्ति गीत लिखे हों ....!!

समय चक्र ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना योगेश जी आभार .

Mithilesh dubey ने कहा…

बेहद खूबसूरत रचना ।

Udan Tashtari ने कहा…

सुन्दर भाव लिए बेहतरीन गीत!!!

Prem Farukhabadi ने कहा…

Yogesh ji,
ati sundar geet. badhai!!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

krishn ke prem mein aap jitna doobe hain us ka soubhaagy kisi kisi ko milta hai ... aap dhany hain ... uttam rachna hai ...

Milind Phanse ने कहा…

सुंदर रचना. अभिनंदन, योगेशजी.

vandana gupta ने कहा…

behad sunar geet.

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

सुंदर प्रेम गीत।

M VERMA ने कहा…

थाम लिया है आँचल, अबकी बार ना छोड़ेंगे
ले जायेंगे उस पार तुम्हें, इस पार ना छोड़ेंगे
खूबसूरत जज्बा और जज्बात है

ALOK PURANIK ने कहा…

बहुत खूब वाह वाह

अनिल कान्त ने कहा…

आनंद आ गया

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

शुक्रिया इस दिली 'वाह' के लिए .....बस आपके इस कन्हैया का आशीवाद है .....!!

BrijmohanShrivastava ने कहा…

ले जायेंगे उस पार /राहो से कदम न मोडेंगे और दिलों को ऐसे जोडेंगे / जग के सारे रिश्ते भी तोडेंगे ।हम तोडेंगे जग के रिश्ते तुम्हे भी सब रिश्तों को तोड कर आना होगा ।अच्छी रचना

ज्योति सिंह ने कहा…

थाम लिया है आँचल, अबकी बार न छोड़ेगे
ले जायेंगे उस पार तुम्हें इस पार न छोड़ेंगे
bahut hi khoobsurat rachna man ko moh li ,let ho gayi vyastta ke karan