उपरोक्त शीर्षक चित्र श्री श्री राधा श्याम सुंदर , इस्कान मंदिर वृन्दावन, तिथि 15.04.2010 के दर्शन (vrindavan darshan से साभार ).

गुरुवार, 22 जनवरी 2009

बादल उवाच

धुप में झुलसा हुआ है ये जहाँ
आओ अब मिलकर कहीं छाया करेंगे
धरा पर जमने लगीं हैं पपडीयां
जिस्म की कुछ बूँद अब जाया करेंगे
जो खुशी के गीत भूले गुनगुनाना
वो खुशी के गीत फिर गाया करेंगे
सीप जो तरसी है मोती के लिए
उसको स्वांति दे के हर्षाया करेंगे
"स्वप्न" तस्वीरें बना आकाश में
अब ना मासूमों को भरमाया करेंगे
मेघदूतम की कथा दोहराएंगे ना
"कालिदासों " को ना तरसाया करेंगे
प्रेरणा: "उड़न तश्तरी " द्वारा कृष्ण भजन पर दी गई टिप्पणी " अब यही भजन गाया करेंगे"

3 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

मेघदूतम की कथा दोहराएंगे ना
"कालिदासों " को ना तरसाया करेंगे

-बिल्कुल जी. सही फरमाया, बहुत खूब. आपका आभार.

"अर्श" ने कहा…

स्वप्न जी नमस्कार,
बहोत ही बढ़िया कविता ,मज़ा आगया पढ़के ... हिन्दी के कुछ ऐसे शब्द आपने डाले है सन्न कर दिया था आपने .. बेहद उम्दा लिखा है आपने...


अर्श

रंजना ने कहा…

सीप जो तरसी है मोती के लिए
उसको स्वांति दे के हर्षाया करेंगे

Waah ! waah ! waah !

Bahut hi sundar kavita...Bhaav bhasha abhivyakti.....sab bejod.