लीजिये एक और रचना पुरानी डायरी से
तेरी याद मेरे साथ है तन्हा नहीं हूँ मैं
तेरी याद मेरे साथ है, तन्हा नहीं हूँ मैं
तारों से भरी रात है ,वीरां नहीं हूँ मैं
पूछूंगा हाल जब कभी, आओगे सामने
ख़्वाबों में मुलाक़ात है, गूंगा नहीं हूँ मैं
हाँ जानता हूँ दर्द,ये आंसू, दीवानगी
सब प्यार की सौगात है, नादाँ नहीं हूँ मैं
क्यों दे रहे हो प्यार से, सपनों की टाफियां
ऐसे ही बहल जाऊँगा ,बच्चा नहीं हूँ मैं
दर्द से पैदा हुआ, लफ़्ज़ों के बल चला
क्या सोचते हो , देख, लो नगमा नहीं हूँ मैं
जागोगे नींद से कभी,ढूंढोगे फिर मुझे
हूँ "स्वप्न" में खोया , मगर सपना नहीं हूँ मैं
************************
12 टिप्पणियां:
हाँ जानता हूँ दर्द,ये आंसू, दीवानगी
सब प्यार की सौगात है, नादाँ नहीं हूँ मैं..
एक खूबसूरत अंदाज में रची गई बहुत सुंदर ग़ज़ल..
रचना पुरानी डायरी से ही सही,
पर हमारे लिए तो नई है!
ओंठों पर मधु-मुस्कान खिलाती, रंग-रँगीली शुभकामनाएँ!
नए वर्ष की नई सुबह में, महके हृदय तुम्हारा!
संयुक्ताक्षर "श्रृ" सही है या "शृ", उर्दू कौन सी भाषा का शब्द है?
संपादक : "सरस पायस"
Behtareen gazal kahee hai..waah!
'दर्द से पैदा हुआ, लफ़्ज़ों के बल चला
क्या सोचते हो , देख, लो नगमा नहीं हूँ मैं'
वाह! क्या खूब कहा है!
हाँ जानता हूँ दर्द,ये आंसू, दीवानगी
सब प्यार की सौगात है, नादाँ नहीं हूँ मैं
वाह!वाह!!
हर शेर लाजवाब है.
खूबसूरत ग़ज़ल.
पुरानी डायरी से इतनी बढ़िया ग़ज़ल पढ़वायी ..आभार.
क्यों दे रहे हो प्यार से, सपनों की टाफियां
ऐसे ही बहल जाऊँगा ,बच्चा नहीं हूँ मैं ..
बहुत ही खूबसूरत शेर है स्वपन जी ....... मज़ा आ गया ग़ज़ल पढ़ कर ....
aaj to kis kis pankti ki tarif karoon........har pankti lajawaab hai.......ek bahut hi behtreen aur umda rachna hai........badhayi.
खूबसूरत छन्दों से सजी रचना के लिए बधाई!
दर्द से पैदा हुआ, लफ़्ज़ों के बल चला
क्या सोचते हो , देख, लो नगमा नहीं हूँ मैं
जागोगे नींद से कभी,ढूंढोगे फिर मुझे
हूँ "स्वप्न" में खोया , मगर सपना नहीं हूँ मैं
जाने क्या क्या छुपा कर रखा है इस पुरानी डायरी में.एक बहुत बेहतरीन ग़ज़ल
हाँ जानता हूँ दर्द,ये आंसू, दीवानगी
सब प्यार की सौगात है, नादाँ नहीं हूँ मैं
दर्द से पैदा हुआ, लफ़्ज़ों के बल चला
क्या सोचते हो , देख, लो नगमा नहीं हूँ मैं
-वाह! गझल पसंद आई.
हाँ जानता हूँ दर्द,ये आंसू, दीवानगी
सब प्यार की सौगात है, नादाँ नहीं हूँ मैं..
waah waah waah ,poori gazal hi shaandar hai .
मैं जनता हूँ दर्द ये आंसू ,दीवानगी
सब प्यार की सौगात है, नादां नहीं हूँ मै
ओये होए ......!!
बहुत खूब ......हर शे'र लाजवाब है ........!!
namastey uncle... kya baat hai... kayi dino se purani diary ki pitaaraa khulaa huaa hai... :)
ek or achhi rachna..
एक टिप्पणी भेजें