आपके नज़दीक आने का बहाना चाहिए
जिसमें बुन लूँ आपको वो ताना बाना चाहिए
दोस्त जिसमें तुम ही तुम हो और तुम्हारी बात हो
और तुमको ही सुनाऊं वो तराना चाहिये
आपके.............................................
कैसी जिद है आपकी कुछ सोच कर तो बोलिए
इश्क-ऐ-हकीकी या मिजाजी है अजी कुछ खोलिए
सामने मैं हूँ मगर तुमको दीवाना चाहिए
आपके .........................................................
जाम-ऐ-उल्फत पीते -२ पी गए आब-ऐ-हयात
मैं समाऊँ आप में करते हो क्यूँ छोटी सी बात
अब तो प्रियवर आपको मुझ में सामना चाहिए
आपके....................................................
---------------------------------------
6 टिप्पणियां:
जाम-ऐ-उल्फत पीते -२ पी गए आब-ऐ-हयात
वह क्या थिंकिंग है बहोत खूब भाई ये लाइन ,शब्दों का अच्छा मिश्रण दिया आपने बहोत खूब लगी ये कविता आपकी.... ढेरो बधाई कुबूल फरमाएं.....
नई ग़ज़ल पे आपका स्नेह जरुर चाहूँगा....
अर्श
आपके नज़दीक आने का बहाना चाहिए
जिसमें बुन लूँ आपको वो ताना बाना चाहिए
bindas rachana . bahut khoob manabhavan . dhanyawad.
post section से italic behaviour हटा लीजिए, कविता पढ़ते अटपटा लगता है... बहुत अच्छी कविता है
---यदि समय हो तो पधारें---
चाँद, बादल और शाम पर आपका स्वागत है|
वाह बंधुवर... वाह.... बधाई स्वीकारें...
दोस्त जिसमें तुम ही तुम हो और तुम्हारी बात हो
और तुमको ही सुनाऊं वो तराना चाहिये
गीत की तरह गुनगुनाने लायक है, बहुत सुंदर गीत है
bas theek-thaak hai....!!
एक टिप्पणी भेजें