उपरोक्त शीर्षक चित्र श्री श्री राधा श्याम सुंदर , इस्कान मंदिर वृन्दावन, तिथि 15.04.2010 के दर्शन (vrindavan darshan से साभार ).

गुरुवार, 11 नवंबर 2010

बेकरारों कि तरह अबकी दफा लगते हैं

बेकरारों कि तरह  अबकी दफा लगते हैं

हमको हर बार वो क्यूँ तस्वीर-ए-वफ़ा लगते हैं
हम तो सजदे में हैं वो हमसे खफा लगते हैं

जाने क्यूँ चाहे ये मन उनके लिए लुट जाना
सौदा घाटे का सही हमको नफा लगते हैं

कितनी शिद्दत से छिपाते हैं मेरा राज़ वो फिर
कैसे कह दूँ के हमें  बेवफा लगते हैं

कैसे कह दूँ कि उन्हें प्यार नहीं है हमसे
बेकरारों कि तरह अबकी दफा लगते हैं
             
***********


10 टिप्‍पणियां:

समयचक्र ने कहा…

बढ़िया रचना शर्माजी.. आभार

निर्मला कपिला ने कहा…

जाने क्यों----
कैसे कह दूँ
वाह बहुत सुन्दर शेर हैं। धन्यवाद।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत खूब ...

vandana gupta ने कहा…

वाह! बहुत दिनो बाद आपकी रचना पढने को मिली बेहद उम्दा प्रस्तुति।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बढ़िया गजल है!

kshama ने कहा…

Nihayat sundar rachana!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना!
--
इसकी चर्चा चर्चा मंच पर भी है!
http://charchamanch.blogspot.com/2010/11/337.html

दिगम्बर नासवा ने कहा…

जाने क्यूँ चाहे ये मन उनके लिए लुट जाना
सौदा घाटे का सही हमको नफा लगते हैं

ये नफे का ही सौदा है स्वपन जी .... वो खुश तो सब जगत खुश .... बहुत दिन बाद लिखा है आपने कुछ .. कहाँ रहे अब तक .. आशा है सब कुशल से होगा ...

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" ने कहा…

बेहतरीन ग़ज़ल है !
बाल दिवस की शुभकामनायें !

निर्झर'नीर ने कहा…

हमको हर बार वो क्यूँ तस्वीर-ए-वफ़ा लगते हैं
हम तो सजदे में हैं वो हमसे खफा लगते हैं
exceelent